Ujjain-Indore Line : 9 दिन में 52 किमी डबल लाइन का काम पूरा!

ट्रैक लिंकिंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में तेजी!

427

Indore : इंदौर-देवास-उज्जैन के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण का काम 24 फरवरी तक 52 किमी हिस्से में पूरा हो जाएगा। इस सेक्शन में रेलवे कड़छा-बरलई के बीच मेगा ब्लॉक लेकर तेजी से काम कर रहा है। अभी इस हिस्से में ट्रैक लिंकिंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन का काम रेलवे तेजी से चल रहा है।

रेलवे ने इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया हुआ है। इस वजह से 18 ट्रेनें निरस्त की। 56 ट्रेनें डायवर्ट रूट से चल रही हैं। दिसंबर अंत तक इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

ट्रैक के साथ ही इस सेक्शन में आने वाले स्टेशन नारंजीपुर, देवास, बिंजाना, बरलई स्टेशन के प्लेटफॉर्म, नए एफओबी का काम जारी है। अलग से मेगा ब्लॉक नहीं लेना पड़े इसके लिए फुट ओवरब्रिज की गर्डर चढ़ाने का काम एक साथ किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तय समय-सीमा में इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।

इस सेक्शन पर काम करने के साथ ही रेलवे इसकी सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) इंस्पेक्शन करवाने की तैयारी भी इसी महीने कर रहा है। दरअसल, दोहरीकरण के इस प्रोजेक्ट में रेलवे ने उज्जैन से कड़छा तक के बीच करीब 15 किमी हिस्से में काम पिछले साल ही पूरा कर दिया था। अब उज्जैन से कड़छा के बीच करीब 37 किमी हिस्से में काम तेजी से चल रहा है।