Ujjain is Decorated : इंदौर से भेजी 10 स्वाइप मशीनें उज्जैन की सड़कों को चमकाने में लगी!

आठ मशीनें शहर की सफाई करेंगी, दो महाकाल मंदिर के पास रहेंगी

555

Ujjain is Decorated : इंदौर से भेजी 10 स्वाइप मशीनें उज्जैन की सड़कों को चमकाने में लगी!

Indore : उज्जैन में मंगलवार 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। यहां की संकरी गलियों की सफाई के लिए निगम ने 10 स्वाइप मशीनें भेजी है, जो अलसुबह से लेकर देर रात तक सेवाएं देगी। चाक चौबंद सफाई व्यवस्था का सतत निरीक्षण स्थानीय प्रशासन की टीम करेगी।
स्वाइप मशीन नगर के प्रारंभिक छोर से अंतिम छोर तक धूल-कीचड़ से निजात दिलाएगी। दो मशीनें महाकाल मंदिर के आसपास रहेगी, जो सुबह 4 से रात 12 बजे तक खड़ी रहेगी। जैसे-जैसे महाकाल लोक लोकार्पण का कार्यक्रम नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे इंदौर, उज्जैन, देवास का भारी भरकम प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। हर कमियों को तत्काल पूरा करने के साथ ही अधिकारियों को लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की तैयारी और उससे जुड़ी हर गतिविधियों की जानकारी धर्मस्व एवं राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग एवं प्रमुख सचिव को अपडेट कराई जा रही है। भोपाल से भी समारोह को लेकर फीडबैक मांगा जा रहा है, ताकि आयोजन को भव्यता देने में कोई कसर बाकी नहीं रह जाए। स्वाइप मशीन और सफाई मित्रों के श्रमदान पर नजर रखने इंदौर और उज्जैन के स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। टीम में शामिल अधिकारी संकरी गलियों में गंदगी और सफाई करा रहे हैं। वहीं, आमजन को ताकीद दी जा रही है कि वे किसी प्रकार का कचरा, गंदगी नहीं की जाए, अन्यथा स्पाट फाइन के साथ पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।

दो मार्गों पर पेचवर्क, लाइट लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उज्जैन की तरह इंदौर में भी बड़े पैमाने पर काम किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से पूरे वीआईपी मार्ग तथा एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर लवकुश चौराहा तक सड़क का पेचवर्क किया जा रहा है। पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से जारी है। इन दोनों कामों का जिम्मा इंदौर विकास प्राधिकरण और बिजली कंपनी को सौंपा है।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 2.16.53 PM 1

कंपनी के एमडी करेंगे दौरा
समारोह को लेकर अधिकारियों की बैठक लगातार चल रही है। सभी अधिकारियों के शासकीय व अन्य अवकाश निरस्त किए गए हैं। बिजली कंपनी के एमडी दो दिन उज्जैन के दौरे पर रहेंगे, वे यहां बिजली आपूर्ति की व्यवस्था निर्बाध बनाए रखने की व्यवस्था करेंगे। उज्जैन संभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं कि वे हर हाल में 11 अक्टूबर को बिजली सप्लाई पर फोकस रखें।

क्रमवार पहुंचेंगे लोग
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने प्रदेश सरकार ने लाखों लोगों को आमंत्रित किया है। भीड़ को काबू करने पुलिस के साथ एसएएफ और बीएसएफ का अमला तैनात रहेगा। एक बार में केवल 20 हजार लोग अंदर प्रवेश कर सकेंगे। 10 मिनट में उन्हें बाहर कर फिर नए 20 हजार लोगों को बुलाया जाएगा। यह क्रम कार्यक्रम की समाप्ति तक चलेगा। इसके बाद बचे हुए लोग महाकाल लोक के दर्शन करने जा सकेंगे।