Ujjain Jail GPF Scam: पुलिस ने फ़रार पुलिसकर्मी रिपुदमन के बन्द क्वार्टर का ताला तोड़ा

1001

Ujjain Jail GPF Scam: पुलिस ने फ़रार पुलिसकर्मी रिपुदमन के बन्द क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन के बहुचर्चित भेरूगढ़ जेल में पीएफ फंड में घोटाले के आरोपी पुलिसकर्मी जेपी रिपुदमन के सरकारी निवास पर पुलिस ने दबिश देकर ताला तोड़ा।

देखिये पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का वीडियो-

 

पुलिस ने कमरे के अंदर की विस्तार से तलाशी ली। साथ ही पंचनामा भी बनाया।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, पुलिस अधिकारी

माना जा रहा है कि पुलिस को इस तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिले हैं। भेरुगढ़ थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।