Ujjain Lokayukt Trap: APO और पंचायत सचिव ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1706
Lokayukt Trap: APO और पंचायत सचिव ₹60000 की रिश्वत लेते रेंज हाथों गिरफ्तार

Ujjain Lokayukt Trap: APO और पंचायत सचिव ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन: मध्य प्रदेश में उज्जैन संभाग में जनपद पंचायत आगर मालवा के सहायक परियोजना अधिकारी (APO) अनूप चौहान एवं सचिव ग्राम पंचायत परसूखेडी अश्फ़ाक कुरेशी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा आवेदक भूपेन्द्र शर्मा निवासी चाचा खेड़ी तहसील आगर से ₹ साठ हज़ार रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

Ujjain Lokayukt Trap: APO और पंचायत सचिव ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवेदक भूपेंद्र शर्मा द्वारा लोकायुक्त उज्जैन SP अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि उसका ग्राम पंचायत परसूखेसडी से गौशाला संचालन हेतु वर्ष 2021 में दो साल का अनुबंध हुआ है। अनुबंध के कुछ माह बाद से ही गौशाला संचालन हेतु मिलने वाली राशि प्रदान करने के लिए पंचायत सचिव अश्फ़ाक कुरेशी व APO अनूप चौहान लगातार रिश्वत की माँग कर रहें है।


Read More… Lokayukt Trap: जनपद पंचायत CEO रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए 


शिकायत पर प्रारम्भिक कार्यवाही उपरांत आज उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप किया गया।
जनपद पंचायत कार्यालय आगर मालवा में APO अनूप चौहान को बीस हज़ार एवं सचिव अश्फ़ाक कुरेशी को चालीस हज़ार रु की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।

इस टीम में DSP सुनील तालान, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व आरक्षकगण नीरज, संजय, हितेश, श्याम शर्मा , सुनील परसाई व महेंद्र जाटव शामिल थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार किया गया है।


Read More… Ujjain News: 16 लाख केश के साथ पकड़ाया सटोरिया, करोड़ों का हिसाब मिला