
Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर में डोरेमोन का AI वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं की भावना आहत- पुलिस में शिकायत दर्ज
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर से जुड़ा एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर प्रशासन ने इसे श्रद्धालुओं की भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार, महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक ने पुलिस को बताया कि एक इंस्टाग्राम यूजर ने कार्टून कैरेक्टर ‘डोरेमोन’ का वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से तैयार किया है, जिसमें डोरेमोन को महाकाल मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, वीडियो में मुख्य मंदिर के बाहर और सुरक्षा गार्ड को जूते पहने हुए दर्शाया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह का चित्रण धार्मिक मर्यादाओं और आस्थाओं का अपमान है।
प्रशासन ने इसे “महाकाल की पवित्रता और भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़” करार दिया है। सहायक प्रशासक ने पुलिस को दिए आवेदन में मांग की है कि वीडियो बनाने और प्रसारित करने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, संबंधित वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसे कहां से और किसने अपलोड किया।

इस घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में रोष देखा गया है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों को मज़ाक या प्रयोग का विषय बनाना अनुचित है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस तरह की सामग्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।
महाकाल मंदिर प्रशासन ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों से जुड़ी कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री साझा न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान: “शिकायत के आधार पर जांच जारी है। वीडियो बनाने और पोस्ट करने वालों की पहचान की जा रही है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”





