उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ चुनाव संपन्न

अशोक यादव अध्यक्ष एवं डॉ प्रकाश चौबे महासचीव निर्वाचित

581

उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ चुनाव संपन्न

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । नव-निर्मित जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को मंडल अभिभाषक संघ के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक यादव अध्यक्ष एवं डॉ. प्रकाश चौबे महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।
शुक्रवार सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। शाम 4 बजे तक अभिभाषको ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया । उल्लेखनीय हैं कि 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रही। इसके बाद मतगणना हुई। रात तक परिणाम घोषित कर दिए गए, परिणाम अनुसार अशोक यादव अध्यक्ष पद पर, डॉ.प्रकाश चौबे महासचीव पद पर, महेंद्र सोलंकी कोषाध्यक्ष पद पर, मुकेश उपाध्याय उपाध्यक्ष पद पर और अरविंद शर्मा सहायक सचिव अधिवक्ता कल्याण पद पर निर्वाचित हुए है।

संघ के चुनाव को देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही शुक्रवार को आमजन को परेशानी नहीं हो इसके लिए कोर्ट में छुट्टी कर दी गई थी। न्यायालय परिसर के पहले कोठी रोड तिराहा से लेकर जिला न्यायालय तक बार एसोसिएशन चुनाव के लिए पूरा क्षेत्र बैनर,पोस्टर से पटा हुआ था।

न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर पोहा, आलू बड़े और भजिये के काउंटर भी दिखाई दे रहे थे। स्टॉलों पर अभिभाषक चुनाव को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे थे। अभिभाषक संघ के कुल 1374 वकील मतदाताओं के लिए मतदान कक्ष में 15 बूथ बनाये गए थे ।

अभिभाषक संघ के चुनाव में पांच पदों के लिए कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद चौबे, अशोक यादव, सुरेंद्र चतुर्वेदी का नाम था। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र गोंदिया, मुकेश उपाध्याय, स्नेहिल गेहलोद, विजय गणेश पटेल प्रत्याशी थे। सचिव पद के लिए डॉ. प्रकाश चौबे, संतोष सिसोदिया, शैलेश मनाना प्रत्याशी थे। सह सचिव अधिवक्ता कल्याण पद के लिए अरविंद शर्मा, सागर सिंह तिरवार । कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा, महेंद्र सोलंकी, संजय सोलंकी का नाम था ।