Ujjain MP: कोर्ट में वकीलों व SDM के बीच हुई तीखी बहस

1003

Ujjain MP: कोर्ट में वकीलों व SDM के बीच हुई तीखी बहस

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन (Ujjain MP): शहर एसडीएम कोर्ट में आज एसडीएम और वकीलों के बीच हंगामा हो गया और जमकर बहस हुई।

दरअसल अधिवक्ता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नितिन जोशी, सचिव प्रकाश चौबे सदस्य अजय गिरिया आदि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज SDM संजय साहू से मिलने गया।

Ujjain MP: कोर्ट में वकीलों व SDM के बीच हुई तीखी बहस

वकीलों की शिकायत थी कि ऑफिस में कोई भी कार्य बिना लेन-देन के नहीं होता। बाबू चपरासी से लेकर सभी लोग वकीलों या आम नागरिकों से सीधे मुंह बात नहीं करते, जो पैसे देता है उनका काम जल्दी हो जाता है।

Also Read: SPS to IPS: दो साल से नहीं अलॉट हुआ ईयर 

अधिकतर समय कर्मचारी अपनी सीट पर उपस्थित नहीं रहते हैं।

इसी बीच भ्रष्टाचार की बात को लेकर एसडीएम और वकीलों के बीच तीखी बहस भी हुई।

Ujjain MP: कोर्ट में वकीलों व SDM के बीच हुई तीखी बहस

ज्ञात रहे पूर्व में भी SDM संजय साहू का वकीलों से विवाद हो चुका है।

देखिए वीडियो-