उज्जैन : टीकाकरण के दूसरे डोज के महा अभियान में 10 नवंबर को कलेक्टर आशीष सिंह ने नया प्रयोग करते हुए उज्जैन शहर के सभी मोहल्लों में जिले एवं संभाग के 57 अधिकारियों को घर घर जाकर दस्तक देने के निर्देश दिए हैं ।उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के सेकंड डोज में ड्यू लोगों की संख्या अधिक हो गई है । इसलिए आगामी 5 टीकाकरण दिवसों में आज दिनांक की स्थिति में हुए बैकलोक को खत्म करना है ।
इसी सिलसिले में कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस अभियान में लगा दिया है। जिन अधिकारियों की ड्यूटी मोहल्ला वार लगाई गई है उनके नाम इस प्रकार हैं :- सर्वश्री / सुश्री प्रीति चौहान , संध्या शर्मा ,वीरेंद्र सिंह दांगी , उषा राज आरपीएस नायक, अश्विनी सिन्हा , सुभाष श्रीवास्तव, वंदना , एसआर सिद्दीकी ,डीपी सिंह, विवेक तिवारी , ऋतंभरा द्विवेदि ,राज्यश्री सांखला , वीरेन्द्रसिंह दांगी , आनंद शर्मा , गिरीश शर्मा ,विजेंद्र बिजोलिया, आलोक व्यास ,मोहन मारू ,रमेश पोरवाल , अजय केलकर , आरके गुप्ता , एनके गुप्ता , अरविंद शर्मा ,अश्वनी , संतोष पंड्या , कैलाश कुशवाहा ,उद्धव , संजीव साहू , कल्याणी पांडे ,योगेश मेश्राम ,अभिषेक शर्मा ,गौतम अधिकारी, ओपी गुप्ता ,विशेष श्रीवास्तव ,संदीप अग्रवाल ,दौलतराम सहरिया ,आशीष आचार्य, के के शर्मा, रश्मि देशमुख ,जी पटेल ,एमएस पवार ,सुरेश मनमानी ,राजेंद्र खंडेलवाल, एसके धारीवाल , अदिति , हेमंत कुमार तिवारी , संतोष मालवीय ,मोहम्मद सलीम खान , सुनील शर्मा ,डीके चौरसिया ,अलका चौधरी ,अनुराधा सकवार ,किरण खराड़े, एम एल परमार व कमल कुवाल शामिल है।