Ujjain MP: महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा, महाकालेश्वर मन्दिर में सुगम दर्शन के लिये सभी व्यवस्थाएं पूर्ण

914

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व एक मार्च को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। महाकालेश्वर मन्दिर में सुगम दर्शन के लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था कर्कराज मन्दिर के पास की गई है। यहां से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा व मैजिक से नि:शुल्क गंगा गार्ड तक पहुंचाया जायेगा। गंगा गार्डन पर जूता स्टेण्ड की व्यवस्था की गई है। यहां से श्रद्धालु दातार अखाड़ा मार्ग से होते हुए चारधाम पार्किंग पर पहुंचेंगे तथा यहीं से बेरिकेटिंग में दर्शन के लिये लाइन में लगेंगे। दर्शन के बाद दर्शनार्थी निर्गम मार्ग से होकर बेरिकेटिंग से होकर हरसिद्धि मन्दिर मार्ग से होते हुए नृसिंह घाट होकर गंगा गार्डन जूता स्टेण्ड पर पहुंचेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज महाकाल मन्दिर में निरन्तर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं दिशा-निर्देश दिये।

दोपहर 12 बजे अधिकारियों द्वारा अभिषेक होगा

महाशिवरात्रि पर दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच अभिषेक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सन्ध्या आरती 5.30 बजे होगी। इसी तरह 2 मार्च को सेहरा आरती लगभग सुबह 6 बजे होगी। दोपहर की भस्म आरती 12 से 2 बजे तक होगी। ब्राह्मण भोजन दोपहर 2 बजे के पश्चात होगा सन्ध्या आरती 6.30 से 7.15 तक होगी व शयन आरती 10.30 बजे होगी। 2 मार्च को पट मंगल रात्रि 11 बजे होंगे।