Ujjain MP News: श्री चन्द्रमौलीश्वर राजाधिराज ने किया नगर भ्रमण, हाथी पर विराजित होकर दिए भक्तों को दर्शन

1425

(Ujjain MP News)-उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP News: श्री महाकालेश्वर मंदिर(Shree Mahakaleshwar Temple) में श्रावण माह के चौथे एवं अंतिम सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी सम्पूर्ण परंपरा व वैभव के साथ सायं 04 बजे सभामंडप में कोटतीर्थ कुण्ड के पवित्र जल से अभिषेक एवं पूजन के उपरान्त नगर भ्रमण पर निकली। सभामण्डप में मंदिर के मुख्य पुजारी पं.श्री घनश्याम शर्मा द्वारा भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया।

उसके पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Temple) प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार ने भगवान श्री चंद्रमौलीश्वर का पूजन किया। इस दौरान महंत श्री विनीत गिरी, मंदिर समिति की सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिंगी, श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे।

Ujjain MP News: श्री चन्द्रमौलीश्वर राजाधिराज ने किया नगर भ्रमण, हाथी पर विराजित होकर दिए भक्तों को दर्शन

पूजन के दौरान सभा मंडप भगवान श्री महाकाल के जयकारों व झांझ मंजिरों की ध्वनि से गुंजित हो उठा व बाबा के जयकारों के साथ सभी गणमान्यो ने पालकी में विराजित श्री चन्द्रमौलीश्वर को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। जैसे ही पालकी मुख्य द्वार पर पहुची होमगार्ड, पुलिस एवं एस.ए.एफ. के जवानों द्वारा भगवान को सलामी दी गई। सवारी में श्री चन्द्रमौलीश्वर पालकी में व श्री मनमहेश हाथी पर सवार होकर अपनी प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकले।

Also Read: Bhopal News: राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले

भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर की पालकी श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार से बडा गणेश मंदिर के सामने उज्जैन स्थित सप्त् सागरों में से एक रूद्रसागर (रूद्रसागर वही पवित्र सागर हैं जिसमें भगवान श्री महाकालेश्वर ने कपाल (मुंडमाला) प्रक्षालन किया था) ,हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्धआश्रम के सामने से निकल कर क्षिप्रातट रामघाट पहुंची। रामघाट पर मां क्षिप्रा के जल से बाबा श्री चन्द्रमौलीश्वर के अभिषेक-पूजन किया गया। मॉ क्षिप्रा को विष्णुदेहा, ज्वारघ्नी , पापनाशिनी भी कहा जाता है, यह भगवान श्री विष्णु की उंगली से उत्पन्न होने वाली हैं।क्षिप्रा तट पर पूजन के दौरान पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री केशरसिंह पटेल, श्री महेन्द्रसिंह रघुवंशी, श्री गब्बरसिंह भाटी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री विनोद लाला, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे l रामघाट पर भगवान की पालकी का पूजन पं.आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न कराया गया।

अभिषेक पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धी पाल से हरसिद्धी मंदिर के सामने पहुची। हरसिद्धि मन्दिर के पुजारियों द्वारा भगवान महाकाल की आरती की गई। आरती के पश्चात सवारी बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में वापस आयी। जहॉ सभामण्डप में पुन: पूजन के बाद सवारी का विश्राम हुआ। श्री महाकालेश्वर भगवान की भाद्रपद माह की पहली सवारी 23 अगस्त को निकलेगी।

Also Read:-National Education Policy-2020 लागू करने वाला MP देश का पहला राज्य: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

राजसी ठाट-बाट से सुसज्जित सवारी राज मार्ग विभिन्न रंगबिरंगी पताकाओं, छत्रियों एवं कालिनों से सुशोभित किया गया था। सवारी निकासी के समय के उद्घोषक, तोपची भगवान श्री महाकाल का ध्वज, अश्वारोही दल, विशेष सशस्त्र बल, पुलिस बैण्ड, नगर सेना, महाकाल के पुजारी-पुरोहित, ढोलवादक, झांझवादक, चोपदार, चांदी की झाडुवाहक, अन्य आवश्यक व्यवस्था में लगने वाले अधिकारी-कर्मचारी सीमित संख्या में उपस्थित थें।

प्रशासक श्री सूयवंशी ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर की आई.टी. शाखा व उज्जैन एन.आई.सी की सहायता से मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in के माध्यम से स्मार्ट सिटी द्वारा उज्जैन की सडकों के किनारे लगाई गई एल.ई.डी. ,फेसबुक पेज, यू-ट्यूब व सभी स्थानीय चैनलों पर सवारी के साथ-साथ बाबा श्री महाकालेश्वंर के दर्शनों का भी प्रतिदिन लाईव प्रसारण किया रहा है। जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर रहें है।