Ujjain News: बदमाशों ने युवक के सर में मारी गोली, फैली सनसनी
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रोड पर स्थित डी-मार्ट के पीछे गोली चालन की घटना से सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार टेक्सी ड्रायवर को किसी बदमाश ने गोली मारी है। दो बार गोली चलने की आवाज आई थी । नागझिरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची एवं स्पॉट पर 2 कारतूस जप्त किये।
इंदौर रोड स्थित डी-मॉर्ट पीछे अज्ञात बदमाशों ने टेक्सी ड्रायवर पर गोली चला दी। एक गोली युवक के सिर में लगी है उसे संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया है। नागझिरी पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 बजे डी-मॉर्ट के पीछे गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
पुलिस ने बताया कि यहां मोतीनगर निवासी लखन (लक्की) पिता मोहनलाल पर अज्ञात बदमाशों ने गोली से हमला किया है। एक गोली लखन के सिर में लगी है। वहीं दूसरी गोली जमीन पर मिली है। पुलिस के अनुसार लखन निजी टेक्सी चलाता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लखन अक्सर यहां आया करता था और उसकी यहीं पर बैठक है। घायल के पिता मोहनलाल ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लेन-देन को लेकर उनके बेटे का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। नागझिरी थाना पुलिस ने मामला जांच में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।