Ujjain News: कम मुआवजा मिलने पर किसान कलेक्टर को आपत्ति प्रस्तुत करें ,पूर्व IAS डा त्रिवेदी ने किसानों से की बात

1883

Ujjain News: कम मुआवजा मिलने पर किसान कलेक्टर को आपत्ति प्रस्तुत करें ,पूर्व IAS डा त्रिवेदी ने किसानों से की बात

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन; देवास बदनावर फोरलेन राजमार्ग में जो अधिग्रहण भूमि जा रही है उसमें किसानों को बहुत कम मुआवजा मिल रहा है। मुआवजा भी केवल एक बैंक एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने पर दिया जा रहा है। किसानों की आपत्तियों को अवार्ड के पहले रिकॉर्ड पर नहीं लिया और आगे भी नहीं लिया जा रहा है। किसानों के ट्यूबवेल कुएं, वृक्ष आदि का भी मूल्यांकन नहीं हो रहा है तथा जो हो रहा है वह राशि बहुत कम है।

hiralal trivedi 02 10 2018

इंगोरिया क्षेत्र के किसानों ने उक्त समस्याओं के संबंध में शैल पब्लिक स्कूल में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ हीरालाल त्रिवेदी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक बार अवार्ड होने के बाद किसान सबसे पहले भू अर्जन अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित मध्यस्थ प्राधिकारी कलेक्टर जिला उज्जैन को विधिवत आपत्ति करें उसके बाद ही उनकी बातें सुनी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान चाहे तो आपत्ती के साथ सशर्त मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते हैं परंतु उन्हें सभी दस्तावेजों की प्रतियां रखना होगी तथा कलेक्टर को जो आपत्ति प्रस्तुत करें उसमें वह सभी दस्तावेज लगाएं। उन्होंने किसानों से कहा है कि इस मुद्दे पर सभी किसान एकजुट होकर विधिवत लड़ाई लड़ेंगे तभी सफलता प्राप्त होगी।

Badwani News: पढ़े लिखे युवाओं की हालत देख उन पर आएगा तरस, कोई मजदूर तो कोई सिक्योरिटी गार्ड