Ujjain News: सवा साल में 1030 करोड़ रु की 341 हेक्टेयर सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

423

 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में भू माफियाओं के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत उज्जैन जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन नगर एवं अन्य तहसीलों में शासकीय जमीनों से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाकर जमीन कब्जे में ली गई है। विगत लगभग सवा साल में उज्जैन जिले में अनुमानित 1030 करोड़ 36 लाख 90 हजार रुपये की 341.142 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमणमुक्त कराकर शासकीय योजनाओं के उपयोगार्थ एवं औद्योगिक इकाई लगाने के लिये आवंटित की गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन नगर में कस्बा उज्जैन में अतिक्रमण एवं सीलिंग से 32 हेक्टेयर भूमि जिसका अनुमानित मूल्य 557.32 करोड़ रुपये है, को मुक्त कराया गया। इसी तरह उज्जैन कस्बे में ही ग्राम पांड्याखेड़ी पंवासा में 12.865 हेक्टेयर सीलिंग की भूमि का मुक्त कराया गया है। इस भूमि की अनुमानित कीमत 77 करोड़ 15 लाख रुपये है। उक्त दानों भूमि का आवंटन स्मार्ट सिटी को विकास कार्य हेतु किया गया है। उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम जयवंतपुर में 12.865 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इस भूमि की कीमत 4 करोड़ 11 लाख रुपये है। इसी तरह कोठी महल क्षेत्र में लालपुर शक्करवासा नानाखेड़ा ग्राम में सीलिंग की 42.297 हेक्टेयर भूमि मुक्त करवाई गई है। इस भूमि का अनुमानित मूल्य 154 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपये है तथा ग्राम नागझिरी, गोयलाखुर्द में 131.419 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया इसका अनुमानित मूल्य 189 करोड़ 88 लाख 66 हजार 40 रुपये है। उक्त दोनों भूमि शासकीय योजनाओं में भवन निर्माण एवं अन्य कार्य के उपयोगार्थ आवंटित की गई है।

 

घट्टिया तहसील में कुल 43 हेक्टेयर सीलिंग की भूमि को मुक्त करवाया गया है और उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य 7 करोड़ 45 लाख रुपये है, को उद्योग के लिये आरक्षित किया गया है। तराना तहसील में 5.09 हेक्टेयर भूमि अनुमानित मूल्य एक करोड़ 28 लाख, नागदा तहसील में 0.01 हेक्टेयर अनुमानित मूल्य 12 हजार 600 रुपये, खाचरौद तहसील में 29.8 हेक्टेयर भूमि अनुमानित मूल्य एक करोड़ चार लाख 98 हजार रुपये, महिदपुर में 17.620 हेक्टेयर भूमि अनुमानित मूल्य 71 लाख 17 हजार रुपये तथा बड़नगर तहसील में 14.176 हेक्टेयर भूमि अनुमानित मूल्य 37 करोड़ 25 लाख 28 हजार 662 रुपये को शासकीय योजनाओं के उपयोगार्थ आवंटित किया गया है।