Ujjain News: 5.60 लाख रुपये कीमत के गांजे के 450 पौधे और 70 किलो गांजा जब्त

131

Ujjain News: 5.60 लाख रुपये कीमत के गांजे के 450 पौधे और 70 किलो गांजा जब्त

उज्जैन: उज्जैन पुलिस ने अवैध गांजा की खेती करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है।

उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 450 गांजे के पौधे और 70 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 5,60,000 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई उज्जैन पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।

मामला 27 नवंबर 2024 का है, जब खाचरोद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आक्याजागीर निवासी कन्हैयालाल पिता भेरूलाल अपने खेत में अन्य फसलों के साथ गांजे के पौधे भी उगा रहा है। मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हैयालाल के खेत की ओर रुख किया, जो नारेली काकड़ वाले इलाके में स्थित था।

पुलिस टीम जैसे ही खेत के पास पहुंची, आरोपी कन्हैयालाल पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कन्हैयालाल बताया, जो 55 साल का है और ग्राम आक्याजागीर का निवासी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खेत की तलाशी ली और वहां से कुल 450 गांजे के पौधे बरामद किए।

पुलिस ने आरोपी से गांजा बरामद कर उसे विधिवत जब्त कर लिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ खाचरोद थाना में अपराध क्रमांक 670/24 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

बाइट- ASP नीतेश भार्गव