Ujjain News: पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी की खिलाफत में 9 बूथ अध्यक्षों ने सौपा इस्तीफा

846
Bjp Membership Campaign

Ujjain News: पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी की खिलाफत में 9 बूथ अध्यक्षों ने सौपा इस्तीफा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। भाजपा के कई नेताओं द्वारा हमेशा से ही किसी भी नवीन कार्य का शुभारंभ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से किया जाता रहा है । नागरीय निकाय चुनाव में टिकिट वितरण से उपजे घमासान के बाद बगावती सुर भी अब यही से बुलंद हो रहे है । वार्ड क्रमांक 29 से घोषित भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आज स्थानीय भाजपा कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन हुआ प्रदर्शन के बाद वार्ड 29 के करीब 9 बूथ अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी को सौप दिया है ।    IMG 20220619 WA0027

IMG 20220619 WA0028

माना जाता है कि पार्टी के बूथ अध्यक्षो के कंधो पर ही वार्ड चुनाव में जिताने की जिम्मेदारी रहती है, अब उन्ही बूथ अध्यक्षों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है । टिकिट वितरण में हुई धांधलियों का आरोप लगाते हुए बल्क में दिए गए इन इस्तीफों की इस पहल के बाद अन्य नाराज प्रत्याशीयों ने भी सामुहिक इस्तीफ़ा देने का मन बनाया है ।

सूत्रों की माने तो शाम तक अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के इस्तीफ़ा देने की भी खबर आ सकती है ।