Ujjain News: IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाते 03आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

लाखो का IPL क्रिकेट सट्टे का मिला रिकॉर्ड

719

 

 

 

 

 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

Ujjain: पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व अति पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध जुआ/सट्टा की धरपकड अभियान के अन्तर्गत थाना महाकाल क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा करते 03आरोपियों को पकड़ने में, व सट्टा सामग्री जप्त करने में सफलता हासिल की।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 12.04.22 को थाना महाकाल पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपीगण मकान में बैठकर टीवी पर चल रहे लाईव प्रसारण आईपीएल क्रिकेट चैन्नई सुपर किंग व रायल चैलेन्जर बैंगलोर के विरुद्ध चल रहे मैच पर मोबाईल फोन के माध्यम से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा कर रहे है।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाकर दिनांक 12/04/22 को थाना महाकाल टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर भेजा गया, जहां उक्त मकान पर दबिश देने पर 03 आरोपीगण क्रिकेट का सट्टा करते पाये गये, आरोपीगण से सट्टा करने में उपयोग किये जा रहे एक लेपटाप, 07 मोबाईल फोन, एक रंगीन टीवी, चार्जर, नगदी 5700/- रुपये जप्त किए गए । आरोपीगणों से प्राप्त डायरी में करीब 2,31,700/- लाख रुपये का सट्टे का हिसाब का उल्लेख पाया गया।आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 213/22 धारा 3/4 सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अन्य लोगो के शामिल होने की पतारसी की जा रही है।

 *आरोपीगण से जप्त सामग्री*

▪️एक लेपटाप कीमती लगभग 30,000/- रू.।

▪️07 मोबाईल फोन कीमती लगभग ₹70,000/- रु.।

▪️ चार्जर, बिजलीबोर्ड, 

रंगीन टीवी कीमती लगभग ₹20,000/- रु ।

▪️सेटअप बॉक्स लगभग ₹500/- रु।

▪️ नगदी 5700 रुपये। 

▪️ सट्टे की पर्ची।

*आरोपियों से कुल लगभग ₹1,26,200/- का माल बरामद किया गया*।

 *सराहनीय भूमिका*

थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि राजेन्द्र जाधव सउनि संतोष राव, प्रआर 1651 मनीष यादव प्रआर 691सुनिल पाटीदार, आर649 संजय शर्मा, आर आलोक, सैनिक विशाल यादव व टीम का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।