Ujjain News: तराना में शासकीय महाविद्याल में विज्ञान संकाय भवन का भूमि पूजन सम्पन्न

1139

 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शासकीय महाविद्यालय तराना परिसर में विज्ञान संकाय के भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, क्षेत्रीय विधायक श्री महेश परमार, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला आदि की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालय तराना परिसर में नवीन विज्ञान संकाय के भवन का नाम स्व.भूरेलाल फिरोजिया के नाम से होगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में नवीन कोर्स खोलने की गुंजाईश है। तराना के महाविद्यालय में कॉमर्स एवं आर्ट्स के अलावा साइंस फैकल्टी की कमी थी, जो अब नवीन भवन के बनने से साइंस संकाय की पूर्ति हो सकेगी और आसपास के ग्रामीण छात्रों को साइंस में रूचि रखने वाले पढ़ाई कर सकेंगे।

 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि नवाचार सदैव करना चाहिये। जैविक बागवानी आदि में डिप्लोमा आने वाले समय में हो सकेगा, ताकि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। लोकतंत्र की खुबसूरती है कि हम सब जनप्रतिनिधि मिलकर नित-नये विकास के कार्य करने की ललक हो। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कॉलेज के प्रबंधन में आसपास के ग्रामीण बच्चों को कॉलेज परिसर तक लाने के लिये बस की सुविधा भी हो, यह भी प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का दायित्व मिला है, तब से अभी तक करोड़ों रुपये के काम दिये जा चुके हैं। शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ 64 कला और 16 विद्या का विद्याध्ययन किया। शिक्षा का महत्व पहले भी था और आज भी है। महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अपना और अपने देश का नाम रोशन कर अपनी अलग पहचान बनायें। उन्होंने संस्था के प्राचार्य को निर्देश दिये हैं कि महाविद्यालय में जीर्णोद्धार के लिये जितना पैसा लगेगा वह उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय महाविद्यालय तराना में आर्ट्स एवं कॉमर्स का कोर्स ही छात्रों को पढ़ाया जाता था और लम्बे समय से साइंस फैकल्टी की मांग की जा रही थी। उन्होंने पूर्व में तराना क्षेत्र के विधायक रहते हुए प्रयास करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव से भवन निर्माण के लिये आज भूमि पूजन सम्पन्न हुआ है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से राशि स्वीकृत करवाई गई है। नर्मदा का पानी भी कई गांवों में पहुंचाया जा रहा है। निरन्तर विकास के कार्य जिले में हो रहे हैं। तराना तहसील में कई ब्रिज बन गये हैं और बन रहे हैं। आईटीआई भवन के निर्माण के लिये भी भूमि पूजन का कार्यक्रम करने के निर्देश तराना एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल को दिये। आईटीआई भवन के बन जाने से क्षेत्रवासियों के बच्चों को आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में पढ़ाई करने के बाद रोजगार मुहैया हो सकेगा। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में मेडिकल डिवाइस के आने के बाद कई बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा। उज्जैन जिला चारों ओर से फोरलेन से जुड़ गये हैं। तराना क्षेत्र में 12 उप स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर हुए हैं, जिनका भी निर्माण कार्य शीघ्रता से होगा।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री महेश परमार ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए शासकीय महाविद्यालय तराना में साइंस फैकल्टी के लिये नये भवन के मिलने से निश्चित ही तराना क्षेत्र के छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्षेत्रवासियों का यह सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री नित-नये विकास के कार्य करवा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। विधायक श्री परमार ने उच्च शिक्षा मंत्री एवं सांसद से अनुरोध किया कि तराना क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल संकट है, जिसकी आपूर्ति शासन-प्रशासन से करवाई जाये, ताकि क्षेत्र में पेयजल के संकट का संकट दूर हो सके।

कार्यक्रम में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि उज्जैन जिले में विकास के क्षेत्र में बहुत काम निरन्तर हो रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है चाहे शालेय शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन का कार्य हो या उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कोर्सों के बारे में। नये-नये संकाय खोले जा रहे हैं। इससे छात्रों को लाभ मिल सकेगा। उच्च शिक्षा मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश में सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति मध्य प्रदेश में लागू की गई है। उनके द्वारा विश्वविद्यालयों में कई नवीन कोर्स खुलवाये गये हैं, जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय तराना परिसर में विज्ञान संकाय भवन निर्माण, रिनोवेशन एवं बैरियर आदि के लिये 91.962 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर की गई है। उक्त कार्य छह माह में पूर्ण किया जायेगा। भूतल पर 520 वर्गमीटर क्षेत्र में कार्य का निर्माण होगा। भवन में कैमेस्ट्री लेब, बॉटनी लैब, वेट एवं टेक्निशियन रूम, म्युजियम स्टोर, प्रीप्रेशन रूम, इंस्ट्रूमेंटेशन रूम, ईनाक्युलेशन रूम आदि निर्माण कार्य होंगे। निर्माण कार्य की एजेन्सी मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल रहेगी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने विधिवत नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके पश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप-दीपन का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक श्री आरसी जाटवा, संस्था प्राचार्य आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया। संस्था की प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री ताराचंद गोयल, सर्वश्री कैलाश गोठी, लक्ष्मणसिंह बड़ाल, लखन आंजना, विनय सोलंकी, नाहरसिंह पंवार, आकाश बोड़ाना, रामबाबू पाटीदार, वासुदेव पाण्डेय, तराना एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल आदि उपस्थित थे।