Ujjain News: मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बायलर फटा, 4 घायल

548

Ujjain News: मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बायलर फटा, 4 घायल

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन।उज्जैन जिले के खाचरोद के ग्राम गोठड़ा में मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बायलर फटने से अफरा तफ़री मच गई।हादसे में चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलो को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही खाचरोद थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घटना में फैक्ट्री मालिक श्यामदास बैरागी सहित दूध विक्रेता ईश्वर मालवीय,बंटू सिंह और आशीष प्रजापत घायल है सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम गोठड़ा गांव में श्याम दास बैरागी के घर पर मावा बनाने की फैक्ट्री है। मंगलवार सुबह बैरागी ने मावा फेक्ट्री का बायलर को चालू करने पर बायलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री के ऊपर लगे पतरे उड़कर दूर जा गिरे, ईंट की दीवार ढह गई और बायलर भी फट गया ।
बताया जाता है जिस समय बायलर फटा उस समय फैक्ट्री में मौजूद चार लोग विस्फोट होते ही चारो दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के रहवासियों ने मदद कर सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा।