Ujjain News: 3 वर्षों से 60 करोड़ के लंबित देयकों के भुगतान के लिए Builder Association ने मंत्री को दिया ज्ञापन

786

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन के ठेकेदारों की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। विगत 3 वर्षों से भुगतान ना होने के कारण आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।

कई ठेकेदार आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज न करवाने से काल के गाल में समा चुके हैं और कई ठेकेदार वर्तमान में संघर्षरत हैं।

निगम के कार्य ठप पढ़े हुए हैं। कई बार प्रशासन से निवेदन करने के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं हो सका है।

इसी तारतम्य में आज बिल्डर एसोसिएशन के तत्वावधान में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को आज बिल्डर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा एवं सचिव तपन वैष्णव द्वारा निगम के ठेकेदारों की समस्याओं एवं भुगतान के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

WhatsApp Image 2022 04 28 at 5.13.45 PM

मंत्री भूपेंद्र सिंह को यह भी अवगत कराया गया कि शासन से प्राप्त होने वाली अनुदान की राशियां लगभग 150 करोड़ रुपए उज्जैन नगर निगम के रुके हुए हैं। इस पर मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया की वे भोपाल जाकर वह इस विषय पर जल्द ही कोई कार्यवाही करेंगे।