Ujjain News: मुख्यमंत्री चौहान कल स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे,स्कूलों की पूर्व निर्धारित छुट्टी निरस्त

764

Ujjain News: मुख्यमंत्री चौहान कल स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे,स्कूलों की पूर्व निर्धारित छुट्टी निरस्त

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सोमवार 17 जुलाई को शाजापुर के ग्राम गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 का शुभारंभ और सीएम राइज़ स्कूल गुलाना के शाला भवन का लोकार्पण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं व अभिभावक-शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे।

स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के उद्देश्य से 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को राजगढ़ में विकास-पर्व यात्रा के अंतर्गत रोड-शो में शामिल होंगे। विभिन्न समाज-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।

वही सोमवार को सीएम का स्कूल चलो अभियान शुरू होगा। इसके लिए सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे।कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पिछले सोमवार10 जुलाई को बाबा महाकाल की पहली सवारी के दौरान अधिक भीड़ को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी व प्रायवेट स्कूलों का संचालन रविवार को करने और सोमवार को अवकाश रखने के आदेश जारी किए थे। इस बार आदेश में फिर बदलाव करते हुए अब 17 जुलाई को सभी सरकारी स्कूलों को चालू रखने के आदेश दिए है। कारण बताया गया है कि इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह 10:30 बजे स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करेंगे। सभी सरकारी स्कूलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। लेकिन सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी के साथ ही सोमवती हरियाली अमावस्या की भीड़ नगर में रहेगी। ऐसे में महाकाल क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों तक आने जाने में परेशानी होगी।