Ujjain News: बच्चों ने स्कूल में मानव श्रृंखला से बनाया भारत का नक्शा
उज्जैन : उज्जैन में 15 अगस्त के एक दिन पूर्व उज्जैन स्थित गुरुकुल हाई सेकेंडरी स्कूल के 400 से अधिक बच्चों ने मिलकर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई और मानव श्रृंखला के जरिये भारत का नक्शा तैयार किया। इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को सम्मान देना और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था।
बता दें कि इस दौरान आयोजन में बच्चों ने अपनी भूमिका और संयम का प्रदर्शन करते हुए नक्शे को सटीकता से स्कूल परिसर में प्रस्तुत किया और स्थानीय लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया। इसमें केवल छात्रों की सामूहिकता को ही नहीं दर्शाया गया बल्कि उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और समर्पण का अहसास भी कराया गया है।