Ujjain News: कलेक्टर ने 27 विभागों को 138.626 हेक्टेयर जमीन आवंटित की

1233

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह द्वारा वर्तमान में शासकीय विभागों को भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई.बैठक में जानकारी दी गई कि कलेक्‍टर नजूल विभाग द्वारा विगत दिनों 27 विभागों को कुल 138.626 हे. भूमि का आवंटन किया गया है ।

अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने विभिन्न विभागों को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आवंटित की गई जमीनों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि :
* आयुक्‍त नगर पालिक निगम, जिला उज्‍जैन को सार्वजनिक प्रयोजन हेतु कस्‍बा उज्‍जैन स्थित 1.641 हे. भूमि, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 7.190 हे. भूमि सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ग्राम माधोपुरा उण्‍डासा स्थित 0.470 हे. भूमि आवंटित की गई है।

* वन मण्‍डलाधिकारी वनमण्‍डल उज्‍जैन को ग्राम लसुडिया धांधु तहसील तराना स्थित 64.69 हे. एवं ग्राम रूनिजा बड़नगर स्थित 15.14 हे. भूमि क्षति पूर्ति वृक्षारोपण हेतु आवंटित की गई है।

* जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश उज्‍जैन को न्‍यायिक कर्मचारियों के आवासगृहो के निर्माण हेतु दाउदखेड़ी स्थित 4.1560 हे. भूमि एवं कजलाना तहसील बड़नगर स्थित 3.00 हे. भूमि तथा प्रोटोकॉल ऑफिस निर्माण हेतु तहसील कोठीमहल में 2 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है ।

* मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी उज्‍जैन को उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निर्माण हेतु तहसील बड़नगर स्थित 0.092 हे. एवं उज्‍जैन ग्रामीण स्थित 0.0929 हे. भूमि आवंटित की गई है।

*औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग भोपाल को औद्योगिक प्रयोजन हेतु तहसील उज्‍जैन ग्रामीण कराडिया नवाखेड़ा स्थित 7.27 हे. एवं नागझिरी स्थित 0.729 हे. भूमि आवंटित की गई है।

*जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र उज्‍जैन को शाला भवन निर्माण हेतु ग्राम चिंतामण जवासिया स्थित 0.250 हे. एवं दाउदखेड़ी स्थित 1.000 हे. भूमि आवंटित की गई है।

* जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग, उज्‍जैन को 250 सीटर कन्‍या छात्रावास निर्माण हेतु ग्राम लालपुर तहसील कोठीमहल स्थित 1.494 हे. भूमि एवं पोस्‍ट मेट्रिक छात्रावास 180 सीटर हेतु ग्राम धतरावदा स्थित 0.400 हे. भूमि आवंटित की गई है।

*मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नागदा को फायर स्‍टेशन हेतु ग्राम नागदा स्थित 0.610 हे0 भूमि एवं फिश मार्केट हेतु 0.300 हे0 भूमि आवंटित की गई है।

*आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्‍जैन को केप निर्माण हेतु ग्राम ढाबला तहसील घटिया स्थित 4.000 हे0 भूमि आवंटित की गई है।

* इसी प्रकार अन्‍य विभागों में ग्राम पंचायत ओरड़ी तहसील बड़नगर को नवीन पंचायत भवन निर्माण हेतु ग्राम आरेड़ी तहसील बड़नगर स्थित 0.20 हे. भूमि, मुख्‍य नगर पालिका परिषद महिदपुर को स्‍टेडियम एवं पार्क निर्माण हेतु तहसील महिदपुर स्थित 7.000 हे. भूमि, राजस्‍व विभाग भोपाल को तहसील भवन निर्माण हेतु तहसील कोठीमहल स्थित 1.777 हे. भूमि, पुलिस अधीक्षक जिला उज्‍जैन को पुलिस थाना निर्माण हेतु ग्राम चिंतामण जवासिया स्थित 0.200 हे. भूमि, नियंत्रक नापतोल विभाग भोपाल को कार्यालय भवन निर्माण हेतु कस्‍बा उज्‍जैन स्थित 0.105 हे. भूमि, महिला एवं बाल विकास भोपाल वन स्‍टॉप सेंटर निर्माण हेतु 0.139 हे. भूमि, महाप्रंबधक, जिला व्‍यापार एवं उधोग केन्‍द्र उज्‍जैन को औधोगिक प्रयोजन हेतु ग्राम रूई तहसील घट्टिया स्थित 14.2500 हे. एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झारड़ा को महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु ग्राम झारड़ा तहसील महिदपुर स्थित 1.620 हे. भूमि आवंटित की गई है।