Ujjain News: कलेक्टर ने 6 हजार रजिस्टर्ड शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करने के आदेश दिए

405

Ujjain News: कलेक्टर ने 6 हजार रजिस्टर्ड शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करने के आदेश दिए

उज्जैन से मुकेश भीष्म

उज्जैन: चुनाव आयोग की विधान सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद जहां राजनैतिक दलों की हलचल बढ़ गई है वही आचार संहिता लगते ही प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है।

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने चुनाव की प्रशासनिक तैयारी को लेकर बताया की इस बार चुनाव में दो नए नियम होंगे 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग घर बैठकर ही मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इसके लिए 5-5 लोगों की टीम बनाई गई है। जो की दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर मतदान करवायेंगे। जिससे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता आसानी से वोट डाल सकेंगे।लेकिन इसके लिए उन्हें पूर्व सूचना देना जरुरी है।

चुनाव के दौरान नवरात्री दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार आ रहे है। ऐसे में अगर कोई प्रत्याशी राजनैतिक रूप से गरबा पांडाल का मंच साझा करता है माता की आरती के सम्मिलित होता है या फिर बैनर पोस्टर का उपयोग करता है,तो उसका खर्च प्रत्याशियों के खाते में जुड़ जाएगा।

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि त्योहार का मौसम है ,गरबा, पांडालो को भी आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा, गरबे के लिए सार्वजानिक स्थानों पर अनुमति नहीं मिलेगी, गरबे के दौरान होने वाली आरती में बुलाने पर रोक नहीं लेकिन मंच का उपयोग चुनावी कार्य के लिए हुआ तो प्रत्याशियों के खर्च में जुड़ेगा, गरबा पांडाल प्रचार का प्रचार का माध्यम बना तो कार्यवाही होगी। वहीं दीपावली पर दिये गए उपहारों का भी राजनीतिक उपयोग वर्जित रहेगा।

आचार संहिता लगते ही कलेक्टर ने जिले में 6 हजार रजिस्टर्ड शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करने के आदेश दिए है। जो की संबंधित थाने में या फिर दुकानों पर जमा किए जा सकते है कोई भी व्यक्ति, समुह, संस्था या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धारदार या अन्य हथियार इत्यादि लेकर नहीं चलेगा अथवा दुरूपयोग नहीं करेगा और ना ही प्रदर्शन करेगा। किसी भी प्रकार के उत्सव और समारोह में हवाई फायर वर्जित रहेंगे।