Ujjain News: दीनदयाल रसोई केंद्रों पर निःशुल्क मिलेगा श्री महाकालेश्वर का अन्न प्रसाद

महापौर ने नागरिकों को कराया अपने हाथों से भोजन

609

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना केंद्रों में अब से बाबा महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र का प्रसाद पूर्ण रूप से निःशुल्क मिलेगा। बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नानाखेड़ा रसोई केंद्र पर पहुंचकर यहां भोजन ग्रहण करने वाले नागरिकों को स्वयं अपने हाथ से भोजन करा कर बाबा महाकाल का प्रसाद ग्रहण करवाया।

उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा जरूरतमंद नागरिकों के लिए 5 रुपए में भर पेट भोजन योजना हेतु दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन शहर के 5 स्थलों जिला अस्पताल, फाजलपुरा, नृसिंह घाट, घासमंडी एवं नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। अब जरूरतमंदो को दीनदयाल रसोई केंद्रो में श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्न क्षैत्र का प्रसाद निःशुल्क मिलेगा।

वर्तमान मे संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्रो पर जहां जरूरतमंद नागरिक 5 रूपये में भरपेट भोजन प्राप्त करते हैं। अब इसी क्रम में भोजन की गुणवत्ता को और बढ़ाने साथ ही रसोई केंद्रों को व्यापक रूप से संचालित किए जाने हेतु महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र के भोजन प्रसादी की उपलब्धता पूर्ण रूप से निःशुल्क की गई है। महाकाल मंदिर द्वारा दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी। रसोई केंद्र में कोई भी व्यक्ति यदि चाहे तो अपने पूर्वजो की स्मृति या जन्मदिवस या विशेष अवसर वाले एक दिन का पूर्ण भोजन भी अपनी आवश्यकता के अनुसार करवा सकते हैं। साथ ही मंदिर में दान पात्र भी लगाया जाएगा जिसमें दानदाता रसोई केंद्र के लिए दान कर सकेंगे। जन्मदिवस हो या अन्य कोई भी अवसर अपनी आवश्यकता के अनुसार भोजन की उपलब्धता करवा सकेंगे। नगर निगम स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं भोजन परोसने का कार्य एवं बर्तन धुलवाई का कार्य करेंगे। इस हेतु राज्य शासन से 5 रूपये का अनुदान भी प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, सहायक आयुक्त श्रीमती निता जैन, एनयूएलएम से श्री उपेन्द्र पंवार, श्री पंकज सेठीया उपस्थित थे।