Ujjain News: व्यापारी के साथ हुई 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी,बैंक ने नकली DD से कर दिया भुगतान

2019

Ujjain News: व्यापारी के साथ हुई 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी,बैंक ने नकली DD से कर दिया भुगतान

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन जिले के बड़नगर में एक व्यापारी के साथ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले मे व्यापारी ने बड़नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर खाते में वापस रुपये दिलाने के लिए आवेदन दिया है।

व्यापारी के अनुसार डिमांड ड्राफ्ट की फोटो से ही बैंक के द्वारा एक करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने की बात कही है। मामले में व्यापारी ने बड़नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर खाते में वापस रुपये दिलाने के लिए आवेदन दिया है। फरियादी ने बैंक मैनेजर पर भी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार बड़नगर के लोहाना रोड पर अग्रवाल ड्राइफ्रूट के नाम से व्यापार संचालित करने वाले पल्लव पिता सीताराम अग्रवाल की को बड़नगर निवासी आकाश गोसर एवं विजय ने पल्लव को नए व्यापार तेल घी और मिल्क पावडर का झांसा देकर दोनों ने राजीव फूड कारपोरेशन के नाम पर एक करोड़ रुपए की डीडी बनाकर देने को कहा। व्यापारी ने अपनी फर्म का करंट खाता अग्रवाल ऐजेन्सी के नाम से एचडीएफसी बैंक बड़नगर से एक करोड़ की राशि का डीडी बनवा कर उक्त कंपनी में इनके साथी रोहित झा से सम्पर्क करके डीडी की फोटोकॉपी को वाट्सअप किया था।
लेकिन बाद डीडी को निरस्त कराने गए तो पता चला कि डीडी अंबाला हरियाणा में केश हो गई है।

पल्लव ने आरोप लगाया कि उक्त डीडी को 14 जून को बैंक में केन्सील करवाने गये तब बैंक मेनेजर राजेश गोस्वामी ने हमें जानकारी दी की डीडी को केश कर दिया गया।जबकि ओरिजनल डीडी हमारे पास ही है।

नकली डीडी से एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामले में बड़नगर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि हरियाणा की आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ रुपया निकाला गया। बैंक का कहना है कि जल्दी व्यापारी को उसका पैसा खाते में प्राप्त हो जाएगा।