उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। अपने आर्थिक हितों को साधने के लिए विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के नाम का इस्तेमाल कर जोमैटो जैसी कंपनियों द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर की भोजन थाली ऑनलाइन मंगाने के विज्ञापन पर मंदिर के पुजारियों ने घोर आपत्ति दर्ज करवाई एवं एफआईआर की मांग की है।
दरअसल जोमैटो कंपनी का एक वीडियो विज्ञापन तेजी से वायरल हुआ है जिसमें फ़िल्म अभिनेता ऋतिक रोशन को जोमैटो कम्पनी के जरिये बाबा महाकाल की भोजन थाली मंगवाते बताया गया है।
इस मामले को लेकर पुजारियों सहित कई हिन्दू संगठनों ने इस तरह के विज्ञापन पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुजारियों का कहना है कि मांस आदि सप्लाय करने वाली कंपनीयों को कभी भी भगवान का प्रसाद सप्लाय करने नहीं दिया जाएगा।
मामले में महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा में स्पष्ठ किया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर का अन्नक्षेत्र सिर्फ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही संचालित होता है।
यहाँ पर श्रद्धालुओं को बैठाकर भोजन करवाने की व्यवस्था है, भोजन थाली उज्जैन में कही या अन्य कहीं बाहर भेजने की कभी कोई व्यवस्था नहीं रही है। कथित विज्ञापन में जो प्रचार प्रसार दिखाया और किया जा रहा है वह सरासर गलत है।