Ujjain News: मंत्रोच्चार के साथ जूनियर डाक्टर्स ने सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन भी आयुर्वेद के जूनियर डॉक्टर्स ने बंद रखा काम

961

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आयुर्वेद के जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार को सद्बुध्दि देने के लिए मंत्रोच्चार के साथ सद्बुध्दि यज्ञ किया।

लगातार तीसरे दिन शनिवार को आयुर्वेद के डॉक्टर्स ने अपना काम बंद रखा और मंगलनाथ रोड़ स्थित शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में डेढ़ घंटे चले सद्बुध्दि यज्ञ में आहूतियां डाली।

डॉ. लोकेंद्र यादव ने बताया कि 80 बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने 3 दिन से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब जब तक मांगें पूरी नही होती हड़ताल जारी रहेगी, इस दौरान कोई भी छात्र कक्षाओं मे नहीं जाएंगे वहीं इंटर्न, एवं जूनियर डॉक्टर्स ने भी अपना काम बंद कर दिया है।

उज्जैन के साथ ही ग्वालियर, भोपाल, रीवा, बुरहानपुर, इंदौर स्थित 6 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों में छात्रों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया।

आयुर्वेद के जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि आयुर्वेद इंटर्न, गृह चिकित्सक एवं स्नातकोत्तर छात्रों की शिष्यावृत्ती, मानदेय एलोपैथी के इंटर्न, जूनियर रेसिडेंट एवं स्नातकोत्तर छात्रों के समतुल्य कर वार्षिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए।

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से आयुष शाखा को पृथक कर भोपाल स्थानान्तरित किया जावे एवं निकट भविष्य में पृथक रुप से आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाए। लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती प्रतिवर्ष निकाली जाए एवं इस वर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षा से संविदा कर्मियों को दिया जाने वाला 15 प्रतिशत अंक को हटाया जाए।

जनसंकल्प 2013 मे घोषित 1000 आयुष औषधालयों को शीघ्र ही खोला जाए। आयुर्वेद छात्रों को भी सशर्त आत्यायिक चिकित्सा का अधिकार मिले।