Ujjain News: अवैध उत्खनन के लिए लगाई एक करोड़ की मशीनें जप्त

609

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत प्रशासन द्वारा अवैध खनन को लेकर आज बड़ी कार्यवाही की गई।

जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि झारड़ा के कांचरिया और तारोड़ ग्रामों मैं खनिज माफिया की 1 करोड़ रुपए कीमत के 2 पोकलेन और 1 जेसीबी और डंपर जब्त किए गए।

राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार संतुष्टि पाल और थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार और खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल ने मुरम के अवैध खनन पर कार्यवाही की।

खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज के उत्खनन के मूल्यांकन के बाद प्रकरण कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत होगा।