Ujjain News: नागदा ग्रेसिम फैक्ट्री में बड़ा हादसा,गैस हुई लीक

1176

Ujjain News: नागदा ग्रेसिम फैक्ट्री में बड़ा हादसा,गैस हुई लीक

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन जिले में तहसील नागदा स्थित आदित्य बिरला इंडस्ट्री ( ग्रेसिम फैक्ट्री) प्रबंधन की लापरवाही से cs2 प्लांट के पास वाल्व के फटने से गैस लीक हुई। यह गैस करीब 45 मिनट तक रिसती रही।

सूचना मिलने पर कर्मचारियों को तत्काल उद्योग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस घटना से शहर में आमजनता में हड़कंप मच गया।

अभी तक उद्योग के जवाबदार अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया और थाना प्रभारी को भी ग्रेसिम के सिक्युरिटी गार्ड ने रोका और गेट के अंदर नहीं जाने दिया। उज्जैन से जांच दल नागदा के लिए रवाना हुआ है।