Ujjain News: पुलिस ने ढोल ढमाके के साथ निकाला बदमाशों का जुलूस

2806
Ujjain News: पुलिस ने ढोल ढमाके के साथ निकाला बदमाशों का जुलूस

Ujjain News: पुलिस ने ढोल ढमाके के साथ निकाला बदमाशों का जुलूस

उज्जैन। उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस ने एटीएम लूट से पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया । सोश्यल मीडिया के माध्यम से गुंडागर्दी करने वाले इन बदमाशो का ढ़ोल ढमाके के साथ आज उस क्षेत्र में जूलूस निकाला जहा बदमाशो द्वारा आतंक फैलाया जा रहा था । पुलिस के अनुसार यह बदमाश क्षेत्र में चवन्नी-अठन्नी गैंग के नाम से अपनी धाक जमा कर अवैध वसूली एवं मारपीट आदि वारदातों को भी अंजाम देते थे।

सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाली इस गैंग को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा है, और आरोपियों का मंगल नगर एवं बापू नगर क्षेत्र में ढोल बजवाकर जुलूस निकाला ।

आरोपियों के नाम विजय, सचिन, ऋतुराज व विक्की बताए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से मिर्च पावडर, चाकू व नकली पिस्टल जप्त की गई है । यह गैंग सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो अपलोड कर लोगों में दहशत का माहौल बना रही थी ।