Ujjain News: राष्ट्रपति श्री कोविंद का कल उज्जैन दौरा: शहर में की गई विशेष व्यवस्थाएं
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आ रहे है। वे यहां पर अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे।
राष्ट्रपति के उज्जैन प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा विशेष रुप से भ्रमण मार्ग पर सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छटाई कार्य, रंगाई पुताई, पेंच वर्क एवं अन्य मरम्मत कार्य करवाए गए हैं साथ ही डिवाइडरो पर सुंदर गमले रखें गए हैं। साथ ही अनुपयोगी सामग्री द्वारा बनाई गई थ्री-आर वेस्ट प्रतिमाओं की रंगाई पुताई का कार्य भी करवाया गया है उसके अतिरिक्त अन्य कार्य जिसमें-
*इंदौर रोड महामृत्युंजय द्वार पर विशेष रुप से लाइटिंग की जाकर चौराहे का सौंदर्यकरण को बढ़ाया गया*
*देवास रोड स्थित सर्किट हाउस विश्राम गृह की बाउंड्री वॉल पर चित्रकारी की गई साथ ही नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा निरंतर सफाई कार्य भी किया जा रहा है*
*राष्ट्रपति के भ्रमण मार्ग पर डिवाइडरो की रंगाई पुताई का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया**
*हरसिद्धि शेर चौराहे की रोटरी का संधारण किया जाकर रंग रोगन के साथ ही चित्रकारी की गई*
*महाकाल मंदिर कोटि तीर्थ कुंड में फवारो में लाइटिंग लगाई गई जो बहुत ही सुंदर एवं अनुपम छटा बिखेर रही है*
*संपूर्ण भ्रमण मार्ग पर पेड़ों पर लोक कला की चित्रकारी की गई है*
*डिवाइडरो पर गमले रखे जाकर उनका रंग रोगन किया गया है*
*नरसिंह घाट मार्ग पर डिवाइडर स्वच्छता का संदेश साथ ही साथ लोक कला की चित्रकारी नगर निगम द्वारा की गई है।*
*सुरक्षा चाकचौबंद*
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है । इंच बाय इंच भ्रमण क्षेत्रों को पुलिस द्वारा चेक किया जा रहा है । होटलो धर्मशाला आदि की सतत जांच विगत हफ्ते से की जा रही है । आई जी, डीआईजी, एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार द्वारा व्यवस्थाओं की सतत मोनिटरिंग की जा रही है ।
*ड्रोन का संचालन हुआ प्रतिबंधित*
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उज्जैन दौरे के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से हेलीपेड, सर्किट हाउस, श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं कालिदास अकादमी परिसर से 2 किलोमीटर की दूरी में नो ड्रोन झोन घोषित किया गया है । इस क्षेत्र में किसी भी तरह से ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित किया गया है, एवं सावधान किया गया है कि यदि प्रतिबंध के बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाया जाता है तो तुरंत उक्त ड्रोन को नष्ट कर दिया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।