Ujjain News: चाइना डोर बेचने वालों पर सख्ती, पुलिस ने किया विक्रेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

25 चकरी चाइना डोर कीमती लगभग 15,000 रू की जप्त

543

 

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमरेन्द्र सिंह , के निर्देशन में चायना डोर की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेंद्र गौतम द्वारा उपकेश्वर चौराहा स्थित चुलबुल पतंग सेंटर संचालक से 25 चकरी चायना डोर जप्त करने मे सफलता हासिल की।

श्रीमान जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन द्वारा दिनांक 16.12.21 को आदेशित किया गया है कि उज्जैन शहर में कोई भी व्यक्ति पतंग बाजी में ना तो नायलोन डोर का निर्माण करेगा ना ही विक्रय करेगा, अथवा उपयोग करेगा अथवा भण्डारण करेगा । मकर संक्रांति पर्व पर पतंग बाजी हेतु ऐसी डोर का क्रय विक्रय एवं निर्माण किया जावे जिससे किसी भी व्यक्ति पशु पक्षीयो को किसी भी प्रकार की शारिरीक क्षति ना हो ।

उक्त आदेश के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशानुसार चायना डोर विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार तलाश कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना महाकाल पुलिस को दिनांक 03.01.22 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चुलबुल पतंग सेंटर के सामने उपकेश्वर चौराहा पर एक व्यक्ति चायना डोर विक्रय करने के लिये खड़ा है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चुलबुल पतंग सेंटर के सामने उपकेश्वर चौराहा से एक व्यक्ति को दो सफेद कपड़े के झोले लिये हुए पकड़ा गया एवं उसके झोलो मे कुल 25 चायना डोर की चकरी अवैध रूप से पाई गई। मौके पर चायना डोर की 25 चकरीयाँ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध *अपराध क्र.08/22 धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्द किया गया*।

*जप्त माल मश्रुका*

25 चकरी चायना डोर कीमती लगभग 15,000 रू का आरोपी से जप्त किया गया।

*महत्वपूर्ण भूमिका*

नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला ,निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम, सउनि संतोष राव, प्रआर. 1651 मनीष यादव प्रआर.691 सुनील पाटीदार, महिला आर.1282 सुषमा झारे की सराहनीय भूमिका रही।