Ujjain News: दादी,पुत्र और पोते की नृशंस हत्या,तीन हत्याओं से हड़कंप

1007
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Ujjain: शहर में तिहरे हत्याकांड की खबर जैसे ही फैली, हड़कंप मच गया,जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में मां,बेटे और पोते की हत्या हो गई थी.पुलिस की जांच में बेटे और पोते के शव चंबल नदी के पास मिले जबकि मां का शव घर में पलंग पेटी में मिला है। मामले में पुलिस सुराग तलाशने में जुटी है।

उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित चम्बल नदी किनारे बीती रात पार्थ नागर (25) व पिता राजेश नागर (47) के शव मिले हैं.पुलिस को शव की पहचान मिलने के बाद थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के हरिनगर स्थित इनके निजी निवास पर पहुंची तो यहां ताला लगा मिला. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर देखा तो 5 दिन पुरानी बुजुर्ग महिला सरोजबाई (75) की लाश पलंग पेटी में बिस्तर के बीच हाथ पैर बंधी हुई मिली.मौके पर एफएसएल टीम व तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस एएसपी, सीएसपी सहित कई अधिकारी जांच में जुटे हुए है.

मृतकों के मोबाइल से मिला घर का पता
पिता-पुत्र के शव थाना इंगोरिया क्षेत्र स्थित चंबल नदी के किनारे मिलने की सूचना थी.मौके पर जाकर देखा तो दोनों के पास एक मोबाइल बरामद हुआ.दोनों ही लाश कुछ दिन पुरानी है और मौके से मोबाइल से पता चला कि मृतक शहर के थाना जीवाजी गंज क्षेत्र स्थित हरिनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने घर पहुंचकर घर की तलाशी ली तो घर का सामान अस्त व्यस्त था.पलंग पेटी के अंदर बदबू से पता चला कि एक और लाश है और जब देखा गया तो एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश मिली.

शीध्र होगा मामले का खुलासा
मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आए हैं,वह लगातार जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.