Ujjain News: बदमाशों ने व्यापारी का लाखों रुपयों से भरा बैग उड़ाया, CCTV में कैद हुई वारदात

1024

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । झारडा के कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी के साथ दौलतगंज क्षेत्र में बड़ी वारदात हो गई। दो बदमाश झांसा देकर 4 लाख 70 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले हालाँकि यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

कोल्ड ड्रिंक व्यवसाई अखिलेश कुमार जायसवाल कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 4024 में सवार होकर अपने चालक कौशल, मां उषा देवी और पुत्र अथर्व के साथ दौलतगंज क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के समीप नाकोड़ा कोल्ड ड्रिंक्स पर खरीदारी के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने अपनी कार समीप गणेश मंदिर के पास खड़ी की और खरीदारी के लिए दुकान पर चले गए। कार में चालक मां और पुत्र बैठे हुए थे। कार की सीट पर 4.70 लाख रुपए से भरा बैग रखा हुआ था।

गर्मी होने पर चालक और मां ने कार के कांच खोल लिए थे। इसी बीच एक शातिर युवक चालक के पास पहुंचा और बोला की आपके पैसे गिरे हुए हैं। चालक ने कार से बाहर देखा तो जमीन पर 10 और 20 के 2-3 नोट पड़े थे।

व्यवसायी की मां ने चालक से पैसे उठाने को कहा उसी दौरान दूसरी साइड से एक अन्य बदमाश युवक आया और कार में रखा बैग उठाकर भाग निकला। बीच बाजार में हुई घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।

मामले की जांच के लिए महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। बैग ले कर भाग रहे बदमाश युवकों के फुटेज सामने आए हैं।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया की बदमाशों की पहचान कर ली गई हे जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।