Ujjain News: बदमाशों ने महिला एवं बालक को गला घोंट कर मार डाला

पुलिस को महिला के पति पर शंका, मामला संदिग्ध

511
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

 

 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । जिले के बड़नगर के ग्राम जलोदिया में बीती रात महिला संगीता बाई और उसके डेढ वर्षीय पुत्र मनोज की रस्सी से गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई।

मौके पर पहुंचे उज्जैन एसपी और पुलिस टीम की जानकारी के अनुसार महिला के पति देवा ने बताया की रात में 4-5 अज्ञात लोग घर में आए और मुझे रस्सी से बांधकर मेरे बच्चे और पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी गई है ।

रतलाम के तलाई खेड़ा का रहने वाला देवा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 20 दिन पहले कन्हैया लाल यादव के खेत पर हाली का काम करने आया था। कन्हैया लाल यादव ने हाली देवा को अपने खेत में एक कमरा रहने के लिए दिया था।

पुलिस को इस मामले में शंका है कि इस हत्याकांड को अंजाम महिला के पति ने ही दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड की बारीकी से जांच कर रही है।