Ujjain News: विनोद मिल की जमीन से 160 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही प्रारम्भ

593

Ujjain News: विनोद मिल की जमीन से 160 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही प्रारम्भ

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: कंपनी कोर्ट एवं आधिकारिक परीसमापक के आदेश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से विनोद मिल की जमीन पर काबिज 160 परिवारों को शांति पूर्वक विस्थापित करने की कार्यवाही आज प्रारम्भ की गई.

ADM श्री संतोष टैगोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी परिवारों को उज्जैन नगर तथा आसपास में स्थित 300 ईडब्ल्यूएस फ्लैट व प्लॉट की सूची पूर्व में उपलब्ध करवाई गई थी तथा उसमें शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया था। इसमें से 27 परिवार फ़्लैट में शिफ्ट होने के लिए राजी हो गए हैं व कुछ परिवार आज शिफ्ट भी हो गए है । जो परिवार तत्काल इन फ़्लैटों में शिफ्ट होने को तैयार नहीं हैं उन्हें ज़िला प्रशासन द्वारा निकट भविष्य में सरकारी योजना के तहत अत्यंत सस्ते दरों पर फ़्लैट उपलब्ध कराये जाने संबंधी लिखित आश्वासन प्रदान किया गया है।
एस डी एम श्रीमती कल्याणी पांडे ने बताया कि आज 160 मकानों में से 27 मकानों के डिस्मेंटल का काम भी पूरा हो गया है . विस्थापन की कार्यवाही जारी है एवम संपूर्ण कार्रवाई 4 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी । जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक परिवार फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए सहमत हो ।