उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की विशेष रिपोर्ट
उज्जैन. भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी आज 22 अगस्त को 4 बजे शाही ठाठ-बाट से महाकालेश्वर मंदिर से निकली। आज उज्जैन में सुबह से बारिश हो रही है जो अनवरत जारी है, बाबा महाकाल की सवारी का जलाभिषेक इंद्रदेव द्वारा किया गया।
शाही सवारी की पालकी में सजकर चले बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने रजत पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप व गजराज पर मनमहेश स्वरूप, गरूड़ पर शिव तांडव स्वरूप, नंदी महाराज पर उमा महेश स्वरूप व डोल रथ पर होल्कर स्वरूप सप्तधान स्वरूप दर्शन दे सभी भक्तों को आनंदित करने निकले।
परंपरा का पालन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज परिवार की ओर से पालकी का पूजन किया, साथ में मंत्री तुलसी सिलावट भी थे।
सवारी निकलने के पूर्व संभागायुक्त श्री संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने सपत्नीक भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया। पूजन पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया।