Ujjain News: वर्तमान विधायक को महापौर का चेहरा बताने के बाद शहर कांग्रेस में भटकाव की स्थिति

973
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। कांग्रेस नेता चेतन यादव ने एक बैठक में यह कहकर सनसनी फैला दी कि उज्जैन नगर निगम में महापौर पद का उम्मीदवार स्थानीय व्यक्ति ही होना चाहिए।

उन्होंने इस बात की पैरवी करते हुए कहा कि बाहरी उम्मीदवार अब बिल्कुल नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यदि बैरवा समाज के व्यक्ति को दे टिकिट तो जीतने की उम्मीदे ज़्यादा है।

स्थानीय प्रत्याशी को हम भी सपोर्ट करेंगे। पूर्व पार्षद चेतन यादव ने यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के सामने कही।

नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज शनिवार को कांग्रेस नेता बाला बच्चन ने उज्जैन के क्षीरसागर क्षेत्र स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय “राजीव भवन” में कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर चर्चा की थी।

इस चर्चा में वर्तमान विधायक महेश परमार को महापौर पद का प्रत्याशी बताने की तगड़ी मुखालफत हुई।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन प्रवास के दौरान तराना से विधायक महेश परमार को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने का संकेत दे चुके थे और उसके बाद सार्वजनिक तौर पर भी मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए की विधायक महेश परमार को ही उज्जैन नगर निगम में महापौर प्रत्याशी बनाया जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस मन बना चुकी है की इंदौर कांग्रेस से संजय शुक्ला को महापौर का टिकट देगी वही उज्जैन से कांग्रेस उम्मीदवार तराना विधायक महेश परमार को बनाया जाएगा, अब जिस तरह से पूर्व पार्षद चेतन यादव ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग की है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस में भटकाव की स्थिति निर्मित हो गई है।

यही नही बैरवा समाज के प्रतिष्ठित पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष रहे जितेंद्र तिलकर “नाना भैया” ने खुलकर अपनी दावेदारी ठोकते हुए सोश्यल मीडिया में अपील जारी कर दी है।