Ujjain News: धूमधाम से प्रारम्भ हुई श्रावण मास की तीसरी सवारी, मुख्यमंत्री हुए शामिल

1332

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: बाबा महाकाल के सावन मास की तीसरी सवारी आज शाम महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक सवारी में शामिल हुए। महाकालेश्वर मन्दिर में सभा मंडप में पालकी पर विराजित होने के पूर्व भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया।

 

साथ ही रामघाट पर भी पालकी का पूजन किया गया। आज महाकाल में दर्शन व सवारी देखने हेतु श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक रही।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 7.34.44 PM