Ujjain News: 21 जुलाई से उज्जैन मक्सी मार्ग पर टोल लगेगा

कायथा के पास बना टोल प्लाजा

1815

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: सिंहस्थ 2016 में निर्मित उज्जैन से मक्सी मार्ग करीब 38 किलोमीटर पर 21 जुलाई से हल्के वाणिज्य ट्रक व मल्टी एक्सेल वाहनों पर टोल टैक्स शुरू हो जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सड़क विकास निगम के प्रबंधक श्री दीपक शर्मा ने बताया कि उक्त टोल केवल व्यावसायिक वाहनों पर लगेगा।

WhatsApp Image 2022 07 19 at 8.28.36 AM 1

एमपीआरडीसी के अंतर्गत निर्मित यह सड़क 2015 में बनाई गई थी पिछले 7 वर्षों से इस पर कोई टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था, परंतु हाल ही में एक निर्णय के अंतर्गत इस सड़क पर हल्के वाणिज्यिक वाहन, ट्रक व मल्टी एक्सल ट्रक से टोल टैक्स वसूला जाएगा। टोल प्लाजा लगभग बनकर तैयार है जो कायथा के पास लक्ष्मीपुरा आसाराम आश्रम के पास बनाया गया है। कौन से वाहनों पर लगेगा टोल देखिए यह विज्ञप्ति: