Ujjain News: निर्माणाधीन मकान का मचान टूट जाने से दो मजदूरों की मौत

421
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Ujjain News: निर्माणाधीन मकान का मचान टूट जाने से दो मजदूरों की मौत

उज्जैन: उज्जैन में जीवाजीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलोटीपूरा में शनिवार दोपहर निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूरों की गिरने से मौत हो गई। घायल मजदूरों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए।

जानकारी के अनुसार जानसापुरा स्थित चारे की गंजी निवासी अजहर उर्फ अज्जू पिता कल्लू और नासिर पिता इस्माइल खान निवासी जानसापुरा छोटी मस्जिद के पास शनिवार को बिलोटीपुरा में शकील नामक व्यक्ति के घर में ठेकेदार असलम के अंडर काम कर रहे थे।अचानक मचान टूट जाने से दोनों तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे, जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 22 वर्षीय मृतक अज़हर की 3 साल पहले ही शादी हुई है।उसका दो साल का बेटा और एक माह की बेटी है।