Ujjain News: CM के बेटे डॉ.अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की रस्में जारी, कल 20 जोड़ों के साथ सामूहिक सम्मेलन में होगा विवाह

499

Ujjain News: CM के बेटे डॉ.अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की रस्में जारी, कल 20 जोड़ों के साथ सामूहिक सम्मेलन में होगा विवाह

उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के यहां उनके पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की रस्में चल रही है। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल उज्जैन आ गए हैं।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के बाद भी डॉक्टर मोहन यादव ने अपने पुत्र का विवाह 21 जोड़ों के साथ होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में करना तय किया है।

डॉ अभिमन्यु के विवाह समारोह की रस्में माता पूजन के साथ कल से शुरू हो गई। कल ही शाम गीता कालोनी अब्दाल पूरा उज्जैन स्थित निवास में हल्दी की रस्म हुई। इन रस्मों में परिवार के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.20

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.20 1

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.21 1

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.21 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम महिला संगीत का आयोजन होगा और कल 30 नवंबर को सांवरा खेड़ी ब्रिज के निकट सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी विवाह सम्मेलन में एक जोड़ा मुख्यमंत्री के बेटे का भी है।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.22 1

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.22

विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उनके परिवार के बड़े भाई श्री नंदलाल यादव, श्री नारायण यादव, नगर पालिक निगम की अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, बबलू यादव, निलेश यादव, निशांत यादव की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह की रस्म अदा की जाएगी और मुख्यमंत्री परिवार की ओर से सभी के जोड़ों को उनकी गृहस्थी का सामान और उनके जीवन की शुरुआत करने के लिए सभी जरूरी समान दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 14.26.23

इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पूरे देश भर से वीआईपी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। वहीं देश भर की मीडिया भी इस अनूठे विवाह समारोह को कवरेज करने के लिए उज्जैन आ चुकी है।