उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: दिनांक 22 अगस्त सोमवार को महाकाल की अंतिम व शाही सवारी निकलना है।इसमें लाखों की भीड़ जमा होना संभावित है। प्रशासन ने अपने स्तर चाक-चौबंद व्यवस्था कर रही है। पूरे सवारी मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है।भजन मंडलियों को भी सीमित संख्या में सदस्य लाने के निर्देश दिए गए है।
इसी के साथ दिए आमतौर पर आने वाली परेशानियों जैसे यातायात जाम या किसी एक घर की छत व छज्जे पर बहुत सारे लोग इकट्ठे होना। बैरिकेड को पार कर निकलना ।बैरिकेड से महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को दूर रहने आदि शामिल है। अन्य आकस्मिक सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने नंबर भी जारी किए हैं। 0 734 252 52 53 /0 734 2527 143/डायल 100 जिस पर कोई सवारी मार्ग में दुर्घटना आकस्मिक सेवा हेतु फोन कर सुविधाएं दी जा सकती हैं।