बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

2234

बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि वर्ग विशेष की युवती के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मुस्लिम संगठनों में से एक व्यक्ति ने महाकाल सवारी को लेकर टिप्पणी कर दी जिस पर काफी हंगामा मचा। बताया गया है कि इस युवक ने कहा कि सवारी निकाल कर दिखाएं, ऐसे कथन कहकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा थाना माधव नगर पुलिस को दिए निर्देश अनुसार आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

जिस पर से अज्ञात युवक द्वारा सवारी निकाल कर दिखाने की बात कही जाने का वीडियो प्राप्त होने पर थाना माधवनगर पर आवेदक महेश तिवारी की रिपोर्ट पर गैर जमानती धारा 505 (2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं सीएसपी श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और गिरफ्तारी हेतु आरोपी के रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। सूचना के आधार पर नागझिरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और इस तरह का कथन किए जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
शहर काजी तथा मुस्लिम नेताओं ने भी उक्त युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा, थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेंद्र गौतम, उनि रविंद्र कटारे, उप निरीक्षक प्रतीक यादव प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।