
SI मदनलाल निनामा को उज्जैन पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
उज्जैन। शनिवार शाम शिप्रा कार हादसे मे उप निरीक्षक मदनलाल निनामा की मौत हो गई। वे उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के साथ एक केस की पड़ताल के लिए जा रहे थे, तब उनकी कार अनियंत्रित होकर बिना रेलिंग वाले पुल से शिप्रा नदी में गिर गई थी।

घटना के तीसरे दिन, सोमवार शाम को भैरवगढ़ क्षेत्र की एक पुलिया के पास नदी में उनका शव तैरता हुआ मिला। अभी भी साथी कांस्टेबल आरती पाल लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश जारी रखे हुए है। रविवार को थाना प्रभारी अशोक शर्मा की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। निनामा का भी इसी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
उज्जैन ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत भसीन और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उप निरीक्षक मदनलाल निनामा को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका योगदान सदैव अमर एवं प्रेरणास्रोत रहेगा।
यह हादसा पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ा सदमा लेकर आया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि पश्चात ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।





