Ujjain’s Pride Day: गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को उज्जैन का गौरव दिवस, CM शिवराज आयेंगे

विभिन्न शहरों के गौरव दिवस मनाने की शुरूआत उज्जैन से

1028

Ujjain’s Pride Day: गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को उज्जैन का गौरव दिवस, CM शिवराज आयेंगे

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जायेगा। इस दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन आकर इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में शिरकत करेंगे। वर्ष प्रतिपदा पर उज्जैन का गौरव दिवस मनाकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के गौरव दिवस मनाने की शुरूआत उज्जैन से होगी।

86 784x441 1

गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिये उज्जैन शहर के विद्वतजनों में ज्योतिषाचार्य श्री आनन्द शंकर व्यास, संस्कृत के विद्वान एवं महर्षि पाणिनी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.मोहन गुप्त, महामण्डलेश्वर श्री शान्तिस्वरूपानन्दजी, नाट्य निर्देशक व रंगकर्मी श्री सतीश दवे एवं कालिदास अकादमी के निदेशक श्री संतोष पण्ड्या ने अपील जारी कर उज्जैन शहर के निवासियों से गौरव दिवस में शामिल होने एवं घर-घर रंगोली, दीपक जलाकर उज्जैन के गौरव को महसूस कर गौरव दिवस मनाने की अपील की है।