Ujjain Regional Industry Conclave: CM आज करेंगे शुभारंभ, जानिए मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

483

Ujjain Regional Industry Conclave: CM आज करेंगे शुभारंभ, जानिए मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

उज्जैन: उज्जैन में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव का शुभारंभ CM मोहन यादव करेंगे। यह कॉन्क्लेव 1 एवं 2 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में वृहद आयोजित की जा रही है। आयोजन के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में विशाल डोम बनाया गया है, जिसमें मुख्य कार्यक्रम स्थल से अवंतिका हॉल में आयोजित किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मार्च को प्रात: 11 बजे अतिथियों का आगमन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू होगा। प्रात: 11.40 से 11.45 बजे तक मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्रीमती वीरा राणा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा। इसके पश्चात 11.45 से 11.55 बजे तक प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश गतिविधियों के सम्बन्ध में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 12 से 12.20 बजे तक प्रमुख उद्योगपतियों के उद्बोधन सत्र आयोजित होगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। निवेशकों को लैंड अलॉटमेंट लेटर का वितरण होगा। कार्यक्रम में ओडीओपी बिजनेस डायरेक्टरी का विमोचन किया जाएगा।

इसके पश्चात मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री चैतन्य कश्यप द्वारा सम्बोधन दिया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ.मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 से 2.45 बजे तक विक्रमादित्य लांज में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की जाएगी। इसी दौरान मालवा हॉल में एमएसएमई एण्ड स्टार्टअप सेशन, मध्य प्रदेश में दुग्ध, कृषि, खाद्य पर निवेश के अवसर और मध्य प्रदेश में अधोसंरचना के सेशन आयोजित किये जायेंगे। इसी दौरान शिप्रा हॉल में बायर-सेलर मीट और ई-बिज सेलर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उज्जैन में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव में 2 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की जाएगी। इस दौरान प्रमुख रूप से धार्मिक पर्यटन और फिल्म पर्यटन और फार्मा मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों पर सत्र आयोजित किये जाएंगे। दोपहर में 12.50 से एक बजे तक सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग श्री पी.नरहरि द्वारा ‘द फ्यूचर रेडी स्टेट अ वे फारवर्ड’ पर संबोधन आयोजित किया जाएगा। दोपहर एक बजे से 1.10 बजे तक उद्योगपतियों के संबोधन का सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1.10 से 1.20 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। इसके पश्चात अपराह्न 3 बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।