
Ujjain – Sant Hirdaram Nagar Train : ‘उज्जैन-संत हिरदाराम नगर’ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 जुलाई से 31 अगस्त तक होगा!
जानिए, यह स्पेशल किराए वाली ट्रेन आने और जाने में कहां-कहां रुकेगी!
Indore : श्रावण मास में उज्जैन में अतिरिक्त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के मध्य 26 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन (ट्रेन क्रमांक 09311/09312) उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया पर करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09311 उज्जैन से संत हिरदाराम नगर स्पेशल, 26 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन 14.05 बजे चलकर तराना रोड (14.15/14.17), मक्सी (14.53/14.55), बेरछा (15.15/15.17), कालीसिंध (15.30/15.32), अकोदिया (16.20/16.22), शुजालपुर (16.40/16.42), कालापीपल (17.00/17.02) एवं सीहोर (17.45/17.47) होते हुए 18.35 बजे संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी (संख्या 09312) संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल 26 जुलाई से 31 अगस्त तक संत हिरदाराम नगर से प्रतिदिन 21.35 बजे चलकर सीहोर (22.06/22.08), कालापीपल (22.34/22.36), शुजालपुर (22.49/22.51), अकोदिया (23.03/23.05), कालीसिंध (23.32/23.34), बेरछा (23.46/23.48), मक्सी (00.20/00.22), तराना रोड (00.31/00.33) होते हुए 01.35 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।





