उज्जैन शिप्रा नदी हादसा: भैरवगढ़ पुलिया पर मिला SI मदन लाल निनामा का शव, आरती अभी भी लापता

1250

उज्जैन शिप्रा नदी हादसा: भैरवगढ़ पुलिया पर मिला SI मदन लाल निनामा का शव, आरती अभी भी लापता

आधुनिक संसाधनों के साथ 30 NDRF कर्मी, 20 होमगार्ड और 22 गोताखोरों की टीम कर रही है सर्चिंग

उज्जैन। उज्जैन शिप्रा नदी कार हादसे के तीसरे दिन सोमवार शाम को भैरवगढ़ क्षेत्र में एक पुलिया के समीप नदी में लाश तैरती दिखाई दी। जिसकी पहचान कार हादसे में लापता एसआई मदन लाल निनामा के रूप में हुई है।

घटना शनिवार शाम की है। उज्जैन के सेक्टर-3, सुलावड के पास शिप्रा नदी में कार गिर गई थी।

रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह उन्हेल थाना प्रभारी टीआई अशोक शर्मा का शव घटना स्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने पुष्टि की कि कार में थाना प्रभारी के साथ एसआई मदनलाल निमामा और लेडी कांस्टेबल आरती पाल भी सवार थे।

अभी कुछ समय पहले भैरवगढ़ क्षेत्र में एक शव तेरता नजर आया है। शव की पहचान लापता SI मदन लाल निनामा के रूप में हुई है।

तीनों पुलिस कर्मी एक नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले की जांच के लिए निजी कार (MP13 CC 7292) से जा रहे थे क्योंकि पुलिस वाहन खराब होने से शुरू नहीं हो रहा था। कार पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। तीनों की मोबाइल लोकेशन हादसे के आसपास ही आखिरी बार सक्रिय रही।

रविवार को पूरे दिन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF), होमगार्ड और गोताखोरों की टीम नदी के तेज बहाव के बावजूद दो लापता पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी रही। शाम को अंधेरा होने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार को फिर सुबह से खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस टीम में लगभग 30 NDRF कर्मी, 20 से अधिक होमगार्ड और 22 गोताखोर शामिल हैं। प्रशासन ने बताया कि नदी में बहाव बहुत तेज है, जिससे खोजबीन में भारी कठिनाई हो रही है। SI निनामा की लाश मिलने के बाद आरती के जिंदा होने की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है।

रविवार को थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शो मिला था। जिनका उज्जैन के चक्र तीर्थ घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के IG उमेश जोगा, DIG नवनीत भसीन, SP प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बड़े बेटे दर्श शर्मा ने पिता को मुखाग्नि दी।

SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी लापता लड़की के मामले की जांच के दौरान हादसे का शिकार हुए। घटना की जांच जारी है और सुरक्षा नियमों के पालन पर भी गौर किया जा रहा है। नदी के तेज बहाव, कार की दूरी और पुल की रेलिंग न होने की वजह से खोज में चुनौतियां आ रही हैं।

बता दें कि सोमवार को नदी किनारे भृतहरि गुफा के सामने घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर कार का बम्पर मिला है, लेकिन कार और आरती काअभी तक पता नहीं चला है।