Initiative of Ujjain SP: उत्कृष्ट कार्य पर अब तुरंत मिलेगा ऑन-द-स्पॉट अवॉर्ड, प्रदेश पुलिस में पहली बार नई व्यवस्था

168

Initiative of Ujjain SP: उत्कृष्ट कार्य पर अब तुरंत मिलेगा ऑन-द-स्पॉट अवॉर्ड, प्रदेश पुलिस में पहली बार नई व्यवस्था

भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यप्रणाली को तेज, पारदर्शी और प्रेरणादायी बनाने की दिशा में उज्जैन पुलिस ने एक अभिनव पहल की है। जिले में अब उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर ही ‘ऑन-द-स्पॉट’ अवॉर्ड दिया जाएगा। यह व्यवस्था सूबे में पहली बार लागू की गई है और इसे पुलिस महकमे में एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की परिकल्पना पर तैयार की गई इस प्रणाली के तहत एक विशेष इनाम आदेश बुक बनाई गई है, जिसके माध्यम से अवॉर्ड और प्रमाणपत्र मौके पर ही पुलिसकर्मी को सौंपे जा सकते हैं। अब तक पांच पुलिसकर्मियों को इस नई प्रक्रिया के तहत ऑन-द-स्पॉट अवार्ड दिया जा चुका है।

नई व्यवस्था में अवॉर्ड देते समय यह स्पष्ट उल्लेख किया जाता है कि संबंधित पुलिसकर्मी को किस कार्य के लिए सम्मान दिया जा रहा है। यही रिकॉर्ड आगे चलकर उनकी विशेषज्ञता श्रेणी तय करने में भी उपयोग होगा। उदाहरण स्वरूप, यदि किसी कर्मचारी ने साइबर धोखाधड़ी के मामलों में प्रभावी काम किया है, तो उसे साइबर एक्सपर्ट कैटेगरी में शामिल किया जाएगा, जिससे भविष्य में उसे ऐसे मामलों में प्राथमिकता दी जा सकेगी।

पुरानी लंबी प्रक्रिया खत्म

इससे पहले अवॉर्ड प्रक्रिया बेहद जटिल थी। एसपी की अनुमति के बाद स्टेनो नोटशीट तैयार करता था, फिर कई स्तरों पर फाइल घूमती थी। कई बार यह प्रक्रिया 10 से 15 दिन तक खिंच जाती थी और अधिकारी भूल जाते थे कि किस कर्मी को किस कारण सम्मानित करना था। नोटशीट या फाइल गुम होने की स्थिति में कर्मचारी पूरे पुरस्कार से वंचित रह जाते थे। नई पहल ने इस संपूर्ण प्रणाली को तेज, साफ-सुथरा और जवाबदेह बना दिया है।

इन पुलिसकर्मियों को मिला त्वरित सम्मान

मंगलवार को भैरवगढ़ थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर एसआई महेंद्र पाल सेंधव को 500 रुपये व प्रशस्ति-पत्र सौंपा गया। इसी थाने के हेड कांस्टेबल महेश मालवीय और आरक्षक जीवन कटारिया को गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रभावी बॉन्ड ओवर कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया। रात्रि गश्त के दौरान चेकिंग पाइंट पर सतर्कता दिखाते हुए चाकूबाज को पकड़ने पर नीलगंगा थाने के आरक्षक वीरसिंह यादव और दामोदर पटेल को भी 500-500 रुपये और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।